भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी में चल रहा तीसरा टेस्ट मैच अच्छा साबित नहीं हो रहा। तीसरे दिन जहां पूरी भारतीय टीम पहली पारी में 244 रनों पर ही सिमट गई, वहीं उसके दो अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए। फिलहाल टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अंगूठे में चोट की वजह से मैच के बीच में ही अस्पताल जाना पड़ा है।
बीसीसीआई की तरफ से इस संबंध में ट्वीट कर कहा गया कि बल्लेबाजी करते वक्त जडेजा को बाएं अंगूठे में चोट लगी, उसे स्कैन के लिए ले जाया गया है।
दरअसल जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान स्टार्क की तेज गेंद अंगूठे में लगी, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। वह 37 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन पहली पारी के बाद वह असहज नजर आए और फील्डिंग करने नहीं उतरे।
उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे। गौरतलब है कि जडेजा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को आउट किया था। इसके अलावा स्मिथ को रन आउट करने में भी उनका योगदान रहा।
उधर जडेजा से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी बाईं कोहनी में चोट लगने की वजह से अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद उनकी जगह ऋद्विमान साहा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। पंत को भी बल्लेबाजी के दौरान ही कमिंस की तेज गेंद कोहनी में लगी थी।