ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के निकाह के बाद अपनी बेगम के साथ पहली तस्वीर सामने आ गई है। राघवेंद्र राठौड़ की डिजाइन की हुई शेरवानी में अली जितने आकर्षक दिख रहे हैं, उतनी ही खूबसूरत उनकी बेगम दिख रही हैं तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई चित्ताकर्षक पोशाक में। अली ने ये शादी फ्रांस में बसे एक ईरानी परिवार की लड़की से की है।
जानकारी के मुताबिक अली अब्बास जफर की बेगम का नाम अलीसिया है और अलीसिया से अली का निकाह तीन जनवरी को देहरादून में बने उनके नए आलीशान मकान में हुआ। इस पूरे जश्न में गिनती के लोग ही शामिल हो सके और अली को सबसे ज्यादा कमी इस दौरान खली अपने भाई शम्स की जो उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों के चलते ब्रिटेन से इस शादी में शामिल होने भारत नहीं आ सके।
खास बात ये रही कि अली अब्बास जफर ने इस निकाह में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को डिजिटली शामिल किया। जी हां, इस पूरे निकाह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी और करीब तीस मिनट तक चले इस आयोजन को इन लोगों ने अपने घरों में बैठे-बैठे देखा। निकाह संपन्न कराने के लिए मौलाना रिवायत अली, मौलाना कमाल और मौलाना शहंशाह को खासतौर से आमंत्रित किया गया था।
अली का निकाह जिन मोहतरमा अलीसिया से हुआ है, उनका परिवार फ्रांस में रहता है। ईरान से फ्रांस में जा बसे इस परिवार के लोग भी निकाह में शरीक नहीं हो पाए लेकिन, इस दौरान जो लोग भी यहां पहुंचे, वे बताते हैं कि अलीसिया आइवरी लहंगे और सोने के आभूषणों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। और, अली का रुआब भी इस दौरान कुछ कम नहीं था।
अली के पिता सैयद कल्बे हैदर जैदी और माता इफ्फत आरा जैदी ने इस दौरान दूल्हे और दुल्हन को देर तक गले लगाए रखा और खुशी से भर आईं आंखों से दोनों को खूब दुआएं दीं। अली अब्बास जफर ने हाल ही में देहरादून में एक आलीशान मकान बनवाया है और इस मकान को अपने माता पिता को समर्पित किया है।