ऑस्ट्रेलिया : हमारे “खिलाड़ी हर वक्त प्रोटोकॉल अपनी जेब में रखकर या हर एक लाइन याद कर नहीं घूम सकते : BCCI

कोरोना प्रोटोकॉल : ऑस्ट्रेलिया इस पूरे मामले में भारतीय टीम के मैनेजर गिरीश डोंगरे पर अब सवाल उठने लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गिरीश डोंगरे की जिम्मेदारी है कि वह खिलाड़ियों को सभी नियमों से वाकिफ कराए. BCCI अधिकारी ने मैनेजर के रोल पर कहा,“खिलाड़ी हर वक्त प्रोटोकॉल अपनी जेब में रखकर या हर एक लाइन याद कर नहीं घूम सकते. इसके लिए एक प्रोफेशनल टीम है, जिनका काम है कि हर नियम का पालन हो. और ये डोंगरे की जिम्मेदारी थी कि वह किसी भी खिलाड़ी को इन्डोर रेस्टोरेंट में न जाने दे.”

भारतीय टीम सोमवार 4 जनवरी को सिडनी के लिए रवाना होगी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दायरे में आए पांचों सदस्य भी टीम के साथ ही सिडनी के लिए उसी चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक, टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को टीम के साथ जाने से रोका नहीं गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार 2 जनवरी को इन पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड भारतीय बोर्ड के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहा है.

न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से बताया कि टीम सोमवार दोपहर को सिडनी के लिए रवाना होगी और पांचों खिलाड़ी भी साथ में होंगे. इस अधिकारी ने CA के बयान के आधार पर कहा, “अगर आप CA का बयान ध्यान से पढ़ें तो उन्होंने कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि (प्रोटोकॉल का) उल्लघंन हुआ है. उन्होंने कहा है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं कि ऐसा है या नहीं. इसलिए इन पांचों खिलाड़ियों पर टीम के साथ ही सिडनी जाने पर रोक नहीं है. पूरी टीम कल दोपहर रवाना होगी.”

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे विवाद से भारतीय टीम बेहद नाराज है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस मुद्दे से निपटने के तरीके से भी खफा है. BCCI के इस अधिकारी ने आगे बताया,

“अगर इस शख्स (नवलदीप सिंह) ने सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी को गले मिलने की झूठी बात नहीं कही होती, तो ये सारा बवाल होता ही नहीं. खिलाड़ी अंदर इसलिए गए थे क्योंकि बाहर बारिश हो रही थी. आप ये कहना चाहते हो कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक ऐसे आदमी के बनाए वीडियो पर कार्रवाई करेगा, जिसने पहले झूठ बोला और फिर अपना बयान बदल दिया.”

उधर, ब्रिस्बेन टेस्ट पर छाए संकट के बादल अभी भी बरकरार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में कड़े क्वारंटीन नियमों का हवाला देते हुए वहां जाने से मना कर दिया है और कहा है कि वह सिडनी में ही आखिरी दो टेस्ट खेलने को तैयार है.

हालांकि, BCCI अधिकारी ने साफ कर दिया कि इस मामले में अभी स्थिति साफ नहीं है और बोर्ड ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड फिलहाल कुछ दिन का इंतजार करना चाहेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com