टाइट शेड्यूल : 2021 में 17 टेस्ट मैच खेलेगी इंग्लैंड, जनवरी में करेगी भारत का दौरा

साल 2021 में इंग्लैंड के क्रिकेट अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस साल इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत श्रीलंका दौरे से हो रही है. एक साल में 17 टेस्ट खेलने का मतलब है टाइट शेड्यूल. लिहाजा कप्तान जो रूट (Joe Root) और इंग्लैंड क्रिकेट के थिंक टैंक ने मिलकर इससे उबरने का मास्टर प्लान तैयार किया है.

कप्तान जो रूट ने कहा कि साल 2021 के व्यस्त शेड्यूल के बीच खिलाड़ियों को आराम भी मिलेगा और उन्हें बारी बारी रोटेट भी किया जाएगा तकि वो थके नहीं. इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद वह भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा.

भारतीय उपमहाद्वीप में इंग्लैंड को पहला टेस्ट मैच श्रीलंका में 14 से 18 जनवरी के बीच खेलना है जबकि आखिरी टेस्ट चार से आठ मार्च के बीच भारत में खेलना है. रूट ने श्रीलंका रवाना होने से पहले कहा, “आप आने वाले दौरों पर होने वाली क्रिकेट की तादाद को देखिए. पूरी प्रक्रिया से गुजरना हर किसी के लिए संभव नहीं है.

रोटेशेन और रेस्ट देना अगले चरण के मैचौं के अहम हिस्से होंगे. खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ के साथ ही शारीरिक स्वास्थ भी काफी अहम है क्योंकि इस स्थिति में कई सारे मैच लगातार खेलने हैं और यह बड़ी चुनौती होगी.”

इंग्लैंड को साल के अंत में आस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है. रूट ने कहा, “हमें चयन को लेकर काफी लचीला रहना होगा जो उन लोगों के लिए मौके पैदा करेगा जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह काफी रोचक है और टीम को बनाने का एक और तरीका.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com