रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का विकेट लेने के साथ ही भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया है.

रविचंद्रन अश्विन ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हेजलवुड को बोल्ड कर किया. यह टेस्ट मैचों में उनका 375वां विकेट है. 10 के निजी स्कोर पर खेल रहे हेजलवुड को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद स्पिन होकर बाहर निकल जाएगी, इसीलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया, लेकिन गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया.

हेजलवुड टेस्ट मैचों में 192वें ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट अश्विन ने लिया है. इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम था. टेस्ट मैचों में 800 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुरलीधरन ने 191 मौकों पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जो टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने 172 बार यह कारनामा किया है. मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न पांचवे स्थान पर हैं. 708 विकेटों के साथ टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज वॉर्न ने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

भारत के अनिल कुंबले इस सूची में छठे स्थान पर हैं. कुंबले ने 167 मौकों पर यह कारनामा किया है. कुंबले के नाम 619 विकेट हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com