ब्रिटेन में फैले नए कोरोना वायरस के स्वरुप से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। अब फ्रांस में भी ब्रिटेन के इस नए कोरोना वायरस के स्वरुप का पहला मामला दर्ज किया गया है। फ्रांस मीडिया की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। बीएफएमटीवी प्रसारक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में यूके से एक फ्रांसीसी नगारिक वापस आया था, जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि टूर्स शहर में इस शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि उस शख्स में कोरोना का लक्षण दिखाई नहीं दिया था, पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया है।

बता दें की धीरे-धीरे यह वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है। यूरोप के आठ देशों में अब तक कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना वायरस (COVID-19) का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनिया दहशत में है। WHO ने बताया कि संगठन ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले स्ट्रेन के विपरित नया स्ट्रेन युवाओं में तोजी से फैल रहा है। एहतियात बरतना काफी महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव के बारे में पता लगाने के लिए शोध जारी है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बारे में पहली बार जानकारी मिली थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार का संक्रमण अन्य SARS-CoV-2 वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। नए स्ट्रेन के आने के बाद, कई देशों ने ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए हुए है। डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (COVID-19) को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
