गुरुवार को यूरोप और पश्चिम एशिया से मुंबई पहुंचे 1,206 यात्रियों में से 788 को शहर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि इन दो देशों से कुल 14 विमान मुंबई पहुंचे हैं. वहां से आये 1,206 यात्रियों में से 788 को मुंबई में इंस्टीट्युशनल क्वारंटीन में रखा गया जबकि अन्य को दूसरे राज्यों में भेजा गया है.
मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने के बाद ब्रिटेन से आने वाली उड़ानें निलंबित हैं. प्रशासन द्वारा विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों पर खास निगरानी रखी जा रही है. पिछले कई दिनों में यूके से भारक पहुंचने वाले लोगों के कोरोना जैसे लक्षणों के बारे में सख्ती से पता लगाया जा रहा है और उनका टेस्ट भी करवाया जा रहा है.
कोरोन वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने वार्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ब्रीटेन से वापस आये सभी व्यक्ति से संपर्क करें और उनके स्वास्थ्य की भी जांच करें, अगर जरूरत पड़े तो एक मेडिकल टीम भेजें और रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन टेस्ट भी लिखें. नए नमूनों की पहचान के लिए पॉजिटिव नमूनों को टेस्ट के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा जाएगा.
वहीं बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, “अब तक, हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान हमें यूरोपीय और मध्य पूर्वी यात्रियों के बीच कोविड -19 मरीज़ नहीं मिले हैं . हालांकि यूके से लौटने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हमारी टीमों ने उनके साथ संपर्क करना शुरू भी कर दिया है. जरूरत पड़ने पर उनका कोविड -19 टेस्ट भी किया जा सकता है.