दुनियाभर में कोरोना के 7 करोड़ 73 लाख के पार हुआ आंकड़ा,जानें अमेरिका व् समेत बाकि देशोंं का हाल

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 73 लाख के पार पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 1,701,656 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि काफी संख्या में इस बीमारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। जॉनसन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने अपने नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी है। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSSE)ने बताया कि इस खतरनाक वायरस से वैश्विक स्तर पर 77,335,442 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि  1,701,656 लोगों की जान चली गई है। जिस तेजी से मामले सामने आ रहे हैं उसी रफ्तार से ठीक होने वाले मरीजों में इजाफा हो रहा है। 

अमेरिका और भारत में कोरोना की ताजा स्थिति

दुनिया में इस वक्त अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। इन दोनों देशो के साथ-साथ इन दिनों ब्रिटेन में आए नए कोरोना के स्वरुप को लेकर दुनिया में चिंता बढ़ गई है।सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका में 18,029,528 मामले दर्ज हो चुके हैं जबकि मरनेवालों का आंकड़ा 319,354 पहुंच गया है। अमेरिका इस वक्त सबसे खराब स्थिति वाला देश है।  वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत में 10,055,560 संक्रमित मामले दर्ज हो चुके है और मरनवालों का आंकड़ा 145,810 पहुंच गया है।

मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर संक्रमित देश

बता दें कि कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 1,87,291 तक पहुंच गया है। 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (117,876), इटली (68,799), ब्रिटेन (67,401), फ्रांस (60,549), ईरान (53,625), रूस (50,858), स्पेन (48,926), अर्जेंटीना (41,813), कोलंबिया (40,475), पेरू (37,103), जर्मनी (26,764), पोलांड (25,397) और दक्षिण अफ्रीका (24,691) हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com