ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमर में सूजन के कारण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया.
स्मिथ ने करीब 10 मिनट अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वॉर्म-अप किया, जिसमें कुछ स्ट्रेचिंग व्यायाम शामिल थे. उसके बाद फुटबॉल सत्र में भाग नहीं लिया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. गेंद उठाते समय उनकी कमर मुड़ गई थी.
टीम फिजियो डेविड बीकले भी उनके साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ गए. दिन-रात का टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है. स्मिथ के बुधवार तक अभ्यास पर लौटने की उम्मीद नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ की उपलब्धता को लेकर कोई संदेह नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया, लेकिन स्मिथ फिर अभ्यास पर नहीं लौटे.
स्मिथ ने सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दो वनडे में शतक जमाए.