चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok से मुकाबले के बीच फेसबुक ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक-मेकिंग ऐप Collab को ऐपल के ऐप स्टोर पर लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ म्यूजिक मेकिंग और मिक्सिंग कर सकते हैं. इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स फिजिकल तौर पर साथ ना होकर भी साथ में म्यूजिक बना सकते हैं.
कोलैबोरेटिव म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए पेश किए गए इस एक्सपेरिमेंटल ऐप को US में ऐप स्टोर में उपलब्ध कराया गया है. ये ऐप फेसबुक के ऐप फोकस्ड न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) टीम का हिस्सा है.
इस ऐप की मदद से यूजर्स 15 सेकेंड तक के तीन इंडिपेंडेंट वीडियोज को कंबाइन कर एक शॉर्ट फॉर्म म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स या तो किसी दूसरे के वीडियो के साथ प्ले कर collab क्रिएट कर सकते हैं या जो आपके कंपोजिशन के साथ बेहतर साउंड करे ऐसा एक नया वीडियो क्लिप लाने के लिए तीन में ले किसी एक रोव पर स्वाइप कर सकते हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स उन म्यूजिशियन्स को खोज कर ऐप में फेवरेट कर सकते हैं, जिनके साथ वो प्ले करना पसंद करेंगे. ऐसे में जब भी वे नए क्लिप्स पोस्ट करेंगे उन्हें नोटिफिकेशन मिलता रहेगा. ये मेन फीड को भी पर्सनैलाइज कर देगा.
फेसबुक ने ऐप के ऑडियो सिकिंग कैपेबिलिटीज और दूसरे टेक्निकल पार्ट्स पर काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. ये इंप्रूवमेंट्स इस साल मई से बीटा टेस्टिंग पीरियड के दौरान किए गए हैं.
TikTok की ही तरह एक बार collab बन जाने के बाद आप इसे दूसरों के देखने और आगे भी मिक्स और मैच करने के लिए पब्लिश कर सकते हैं. साथ ही इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टोरीज और कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं.
टिकटॉक से मुकाबले के लिए फेसबुक ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर Reels एडिटिंग फीचर और स्टैंडअलोन ऐप Lasso को भी पेश किया था. हालांकि, Lasso को कंपनी ने बाद में बंद कर दिया.