भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच ड्रॉ

टेस्ट सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। सिडनी में पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में हुए मैच के तीसरे और अंतिम दिन भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए। ऑस्ट्रेलिया को पहली बारी में 32.2 ओवर में 108 रन में समेटने वाले भारतीय पेसर्स को दूसरी पारी में मेजबान बल्लेबाजों ने कुशलतापूर्वक खेला।

194 पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए को पहले ही दिन 108 रन पर समेटते हुए 86 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरे दिन ऋषभ पंत और हनुमा विहारी के शतक से भारत ने दूसरी पारी 386/4 पर घोषित की, इस तरह ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए अंतिम दिन 473 रन बनाने थे।

बेन मैकडर्मोट और जैक विल्डरमुथ ने नाबाद शतक बनाए। दोनों टीमों के कप्तानों ने तब हाथ मिलाया, जब ऑस्ट्रेलिया ए टीम का स्कोर चार विकेट पर 307 रन था। भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिली, लेकिन मैकडर्मोट ने 107 रन और विल्डमुथ ने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर मेहमानों की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com