जम्मू कश्मीर में कोरोना का कहर 113568 लोग हुए संक्रमित, 1755 मरीजो की हो चुकी मौत

पिछले चौबीस घंटे में जम्मू-कश्मीर में नौ और लोगों की कोविड संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसमें जम्मू संभाग से 5 मौतें हुई हैं। जीएमसी जम्मू में किश्तवाड़ निवासी 50 वर्षीय और उधमपुर निवासी 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

जीएमसी में अमृतसर में इलाज के लिए गए बनतालाब निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को मृत लाया गया, जिसका कोविड प्रोटोकाल के तहत संस्कार किया गया। इस बीच प्रदेश में 280 नए संक्रमित मामले मिले। हालांकि 386 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

प्रदेश में सर्वाधिक जिला जम्मू में 75 नए संक्रमित मामले मिले। जिले में अब तक 318 लोगों की कोविड संक्रमण से पीड़ित होकर मौत हो चुकी है और प्रदेश में यह आंकड़ा दूसरे नंबर पर है। उधमपुर में 29, राजोरी में 6, डोडा में 12, कठुआ में 9, किश्तवाड़ में 12, सांबा में 9, रामबन में 3 और रियासी में 11 संक्रमित मामले मिले।

श्रीनगर में 63 संक्रमित मामले मिले हैं। इस जिले में सर्वाधिक 427 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में अब तक 113568 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5055 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में अब तक 1755 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है, जिसमें कश्मीर संभाग से 1130 मौतें हुई हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com