भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की है। तीन दिवसीय टी20 सीरीज में भारत ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज खेला जाएगा। दूसरे मैच में 22 गेदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या की तारीफ हर एक कोई कर रहा है। भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है।

गौतम गंभीर ने कहा,’हार्दिक ने इस तरह की कई पारियां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेली हैं। उनके लिए ऐसा करना कुछ नया नहीं था। आप जब एक शानदार आईपीएल सीजन से वापस आते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होता है।’ उन्होंने कहा, ‘युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, और हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में से है जो किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। अगर आखिरी ओवर में 20 से 25 रन की जरूरत है तो ये खिलाड़ी उसे भी बना सकते हैं।’ गंभीर ने ये बातें ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कही।
दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के बाद हार्दिक ने कहा था, ‘बैटिंग के दौरान उनकी नजर स्कोरबोर्ड पर बनी रहती है। और फिर जैसी जरुरत होती है वैसा शाॅट खेलता हूं। इस तरह की परिस्थितियों से मैं कई बार गुजरा हूं। इस दौरान मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है।’ उन्होंने कहा,’टी ट्वंटी में जब आपको 30 गेंदों पर 70-80 चाहिए होते हैं उस समय मैं छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर चलता हूं। मेरा ध्यान हमेशा परिणाम से ज्यादा प्रयास पर रहता है।’
दूसरे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। शुरुआत में धवन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि अंत में पांड्या ने 22 गेदों पर 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में नटराजन ने सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके दो विकेट लिए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal