मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस बार भी दिवाली वनटांगिया परिवारों के साथ मनाएंगे। ऐसे में शनिवार सुबह गोरखपुर के तिनकोनिया जंगल नंबर 3 में पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने वनटांगिया गांवों को 65.32 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 22.39 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 42.93 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

रजही आजाद नगर में मुख्य पिच से कोइल के घर तक खड़ंजा सड़क। 3.91 लाख रुपये
रजही आजाद नगर में कोइल के घर से कन्हई के घर तक खड़ंजा सड़क। 3.94 लाख रुपये
रजही आजाद नगर में कन्हई के घर से जंगल के किनारे तक खड़ंजा सड़क। 3.97 लाख रुपये
आमबाग रामगढ़ वनटांगिया ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण। 7.52 लाख रुपये
चिलबिलवा वनटांगिया ग्राम में खड़ंजा कार्य। 3.05 लाख रुपये
वनटांगिया गांवों में इन कामों का शिलान्यास
जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में सामुदायिक शौचालय। 7.25 लाख रुपये
रजही खाले टोला में सामुदायिक शौचालय। 7.25 लाख रुपये
पंचायत भवन। 19.90 लाख रुपये
जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में भिटवा चौराहा से राम मिलन के घर तक खड़ंजा सड़क। 8.53 लाख रुपये
दिवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चिह्नित लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ पत्र सौंपा। यह लाभ पत्र जंगल तिनकोनिया नंबर-2 की तारा, आशा देवी, सुधा देवी, हरीचंद, सुमन, शैलेंद्र, किरन, निशु, जग जीतन, मीरा, सावित्री, सुमित्रा, सुनील शर्मा, कबूतरी, लीलावती, प्रमोद, गुड्डू, प्रमोद, खुशबू प्रजापति, श्यामलाल एवं राजेंद्र निषाद को दिया गया।
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव ई. पीके मल्ल द्वारा वनटांगिया ग्राम वासियों की संघर्ष यात्रा पर बनाई गई शार्ट फिल्म भी रिलीज किया। वनटांगियों की विकास यात्रा पर आधारित इस फिल्म में वनटांगिया बस्ती के लोग अपने संघर्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से मिले सहयोग को रेखांकित करते हुए दिखाया गया है।
वनटांगिया गांव में दिवाली मनाने के दौरान सीएम योगी वहां के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 25 बच्चों को उपहार भी दिया। इसके साथ ही साथ ही स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
