केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर ये फैसला लिया है, सरकार की कोशिश है कि देश में निवेश आए और भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बने.

निर्मला सीतारमण के मुताबिक, दिवाली से सरकार की ओर से उत्पादन क्षेत्र को ये तोहफा दिया गया है. जिन भी क्षेत्रों को जरूरत होगी, सरकार उनके साथ है. इस पहल की शुरुआत नीति आयोग द्वारा की गई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिहाज से सरकार ने ये फैसला लिया है. ये राशि एडवांस केमेस्ट्री, इलेक्ट्रोनिक-टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट, ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट, टेलिकॉम नेटवर्किंग, टेक्सटाइल, सोलर, एलईडी से जुड़े अन्य क्षेत्रों को दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिवाली से पहले हुई ये अहम बैठक थी, अब सरकार ने फैसला किया है कि उत्पादन के 10 क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ये राशि दो लाख करोड़ रुपये की होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिहाज से सरकार ने ये फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिहाज से सरकार ने ये फैसला लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal