भारतीय बाजार में पिछले दिनों कई नए स्मार्टफोन्स ने दस्तक दी है। इसके अलावा फेस्टिव सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स व डील्स उपलब्ध कराई जा रही है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा और इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि इस महीने कई नए व धांसू फोन भारत में दस्तक देने वाले हैं। यहां हम उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो कि इस महीने बाजार में लॉन्च होने वाले हैं।
Micromax In सीरीज
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax लगभग ढाई साल बाद फिर से बाजार में एंट्री करने वाली है। कंपनी 3 नवंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Micromax In को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत Micromax In 1 और In 1a दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। जिन्हें लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 और Helio G85 प्रोसेसर पर पेश होगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कंपनी इस सीरीज को बाजार में 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
Vivo V20 SE
Vivo V20 SE को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 2 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि भारत से पहले यह थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन 20,990 रुपये की कीमत के साथ दस्तक दे सकता है।
Realme X7 सीरीज
Realme ने पिछले दिनों ही स्पष्ट किया है कि वह भारत में Realme X7 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लीक्स के मुताबिक यह सीरीज भारत में नवंबर के पहले हफ्ते में दस्तक देगी। खास बात है कि भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली सीरीज होगी जिसे MediaTek Dimensity चिपसेट पर पेश किया गया है। भारत से पहले यह सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है। इसमें Realme X7 और Realme X7 Pro शामिल हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, क्वाड रियर कैमरा, 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V20 Pro
Vivo V20 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह स्मार्टफोन भारत में इसी महीने दस्तक देगा। इसमें 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 765G प्रोसेसर, 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप, 4,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।
Realme C17
सामने आई लीक्स के अनुसार Realme C17 भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। इसमें क्वाड रियर कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 460 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 10 सीरीज
Redmi Note 10 सीरीज भी भारत में इसी महीने दस्तक देगी और इसमें दो स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक Mi 10T Lite के समान हो सकते हैं। Redmi Note 10 में 120Hz डिस्प्ले, 5G डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 4,820mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।