सीतामढ़ी के बेलसंड में सीएम नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने बेलसंड विधानसभा की जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सीतामढ़ी की धरती को प्रणाम किया. सभा में उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में पूरे भारत में बिहार का 23वां स्थान है. बिना नाम लिए उन्होंने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जिनको मेरे बारे में जो बोलना है बोले. जनता सब देख रही है. मुझे कुछ नहीं बोलना. मुझे जवाब देने की आदत नहीं. काम से जवाब देता हूं.
उन्होंने कहा कि बिहार का अभी और विकास करना है आगे मौका देंगे तो बचा काम भी पूरा करना है. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी बाढ़ प्रभावित जिला था लेकिन सबसे पहले सरकार में आते ही इस जिले को बाढ़ से निजात दिलाया. सीएम अपने भाषण में बार-बार मौका देने की अपील करते रहे.
सभा से पहले नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर जैसे ही आसमान में मंडराया. लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं हेलिकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री ने उनका अभिवादन भी किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal