2020 के आईपीएल में अब चेन्नई सुपर किंग्स शर्मनाक होगी विदाई,प्रथम बार बिना प्लेऑफ खेले वापस जाना होगा

इंडियन प्रीमियर लीग के 13 सीजन में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली टीम की हार ने उसे आइपीएल से बाहर होने की कगार पर ला खड़ा किया है। 10 मैच में से टीम ने अब तक महज 3 जीत हासिल की है और अब उसके सामने अपने बचे चारो मैच जीतके के अलावा बाकी टीमों की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा।

चेन्नई की टीम को सोमवार को राजस्थान के खिलाफ मिली हार से बड़ा नुकसान हुआ है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 200वें आइपीएल मुकाबले में टीम ने और भी शर्मनाक प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में टीम ने महज 125 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सबसे कम स्कोर रहा। राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

IPL से बाहर होने की कगार पर चेन्नई

टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं खेल पाएगी। इस वक्त जैसे समीकरण हैं उसके मुताबिक अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है। टीम ने पहले सीजन से अब तक खेले अपने हर टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। चेन्नई ने अब तक सबसे ज्यादा बार फाइनल खेला है। 3 खिताब जीतने वाली यह टीम 5 बार फाइनल खेल चुकी है और पिछली बार भी टीम उप विजेता रही थी।

मुश्किल है चेन्नई का प्लेऑफ खेलना

चेन्नई इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। उसके खाते में 10 मैच के बाद तीन जीत से 6 अंक हैं। अब आगे बचे चार में से चार मुकाबले में टीम को जीत हासिल करना होगा साथ ही दुआ करनी होगी की राजस्थान और कोलकाता की टीम अपने बचे बाकी के मुकाबले में हार जाए।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com