बड़ी खबर : अयोध्या में होने वाली रामलीला में भरत की भूमिका निभाएंगे अभिनेता रवि किशन

अयोध्या में होने वाली रामलीला में भरत की भूमिका निभाएंगे अभिनेता रवि किशन उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में रामलीला में सीता माता का रोल किया था।

फिल्म स्टार और गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन, गोरखपुर में फिल्म और वेब सीरीज निर्माण को प्रोत्साहित करके सेवा और रोजगार के अवसर बढ़ाने का काम साथ-साथ करेंगे। उन्होंने सोमवार को एनेक्सी भवन में मीडिया से योजना साझा की। कहा कि इस कठिन समय में भी गोरखपुर में बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि उनकी फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में हो इसके लिए उन्होंने अपनी फीस आधी कर दी। शर्त थी शूटिंग गोरखपुर में होगी। कहा कि मुंबई के निर्माता-निर्देशक गोरखपुर में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

रवि किशन फिलहाल यहां एक वेब सीरीज ‘क्राइम स्टॉप’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर आसपास होने वाले अपराध के तौर तरीकों की जानकारी देकर लोगों को आगाह करेंगे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर भोजपुरी फिल्मों का गढ़ बनेगा। योगी आदित्यनाथ और हम सभी ने गोरखपुर के लिए जो सपना देखा था, वह सीएम के सहयोग से साकार होता दिख रहा है। फिलहाल यहां पांच भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है।

रवि किशन ने कहा कि मुंबई से आए निर्माता लोकल कलाकारों को महत्व दे रहे हैं। अभिनेताओं, टेक्नीशियन, कैमरामैन, स्पॉट बॉय सभी लोकल लिए जा रहे है। ऐसे में बाहर का पैसा गोरखपुर की धरती पर आ रहा है।

अभिनेता ने कहा कि मैंने जो संघर्ष किया है वो किसी और कलाकार को न करना पड़े। अपना घर परिवार छोड़कर न जाना पड़े। इसके लिए गोरखपुर में फिल्म उद्योग के विकास का हर संभव प्रयास कर रहा हूं, जिससे एक नहीं अनगिनत रवि किशन यहां से निकले।

वेब सीरीज के निर्देशक मनोज सिंह ने बताया कि गोरखपुर में फिल्म उद्योग की अपार संभावना है। इस दौरान एब्जि कूल चैनल के एमडी रनवीर सिंह, क्राइम स्टॉप के निर्माता बॉबी सिंह, यूपी प्रभारी जावेद, पवन दुबे ,समरेन्द्र विक्रम सिंह, रणंजय सिंह जुगनू आदि रहे।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com