विराट बोले, 3 गेंद पर डिविलियर्स का शॉट देखकर लग गया था तूफानी पारी का अंदाजा

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 82 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। एबी डिविलियर्स ने मैच में 33 गेंद पर 73 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने उनको सुपर ह्यूमन बताया और तारीफ की।

उन्होंने आइपीएल में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। यहां आने के बाद जरूरी था कि अच्छी शुरुआत हो। अच्छा लगा जब जरूरत पड़ा तो टीम के अकेले खिलाड़ी सामने निकलकर आए। गेंदबाजी यूनिट में मोरिस के आने से अब और भी ज्यादा पैनापन आ गया है। बहुत ही खुश हूं, टॉस के समय यह आमतौर पर होने वाली शारजाह की पिच नहीं थी। यह पता चल गया था कि विकेट धीरे धीरे और धीमा होता चला जाएगा। एक सुपर मैन के साथ जब आप चलते हैं तो हर विरोधी टीम को मुश्किल हो जाती है।

“हम 165 से 170 की सोच रहे थे तैयारी काफी अच्छी रही थी। तीन हफ्ते के कैंप से मदद मिली। हमारा प्लान बिल्कुल साफ था। हम सभी को यह अच्छे से पता था कि मैदान पर जाने के बाद क्या करना है। यह सबकुछ मानसिकता पर निर्भर करता है। यह बहुत ही सकारात्मक। अगर आपका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है तो टूर्नामेंट में काफी दूर तक जाने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है।”

“वो तो यकीन करने के लायक ही नहीं थे। मुझे लगा कि मैंने कुछ गेंद खेले थे तो गेंद को मारने शुरू किया। लेकिन वो मैदान के अंदर आए और तीसरी ही गेंद पर शानदार शॉट लगाया। ऐसे पिच पर एबी तो कुछ भी कर सकते हैं। यह वाकई बहुत ही शानदार पारी रही। हमने 195 रन बनाए यह सिर्फ इस महान खिलाड़ी की वजह से मुमकिन हो पाया। हमेशा ही आपके सामने चीजें उभरकर आती है और आपको पता चलता है कि इन चीजों को और बेहतर करना है। अब इसी लय को बरकरार रखना है और हमें किसी भी तरह से संतुष्ट नहीं होना होगा।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com