कोलकाता के खिलाफ डिविलियर्स ने जड़ा आतिशी अर्धशतक, मैच के बाद दिया दंग करने वाला बयान

इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेलते हुए मैच का चेहरा बदल दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 33 गेंद पर एबी ने 73 रन की आतिशी पारी खेली और टीम के स्कोर को 195 रन तक पहुंचाने में मदद की। कोलकाता की टीम 112 रन पर ही बना पाई और टीम को 82 रन की बड़ी जीत मिली।

डिविलियर्स ने इस मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 100 की अटूट साझेदारी निभाई। यह दोनों बल्लेबाजों द्वारा निभाई गई 10वीं शतकीय साझेदारी रही। ऐसा करते ही 10 बार शतकीय साझेदारी करने वाली कोहली और एबी पहली जोड़ी बन गई। मैच के बाद एबी ने कहा कि उनको अपनी पारी पर हैरानी हुई।

डिविलियर्स अपनी अर्धशतकीय पारी से काफी हैरान हुए उन्होंने कहा, “अपने प्रदर्शन के काफी खुश हूं। पिछले मैच में मैं खाता भी नहीं खोल पाया था, यह एहसास बहुत ही डरावना था। मैं बहुत खुश हूं कि आज योगदान कर पाया। आज तो मैं अपने आप से ही हैरान रह गया। मुझे यह पता था कि विकेट बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छा है। ये मालूम था कि 145-150 रन के आस पास का स्कोर काफी नहीं रहेगा। इसी वजह से मैंने और ज्यादा रन बनाने का फैसला लिया था लेकिन 195 रन तक पहुंचना वकई हैरानी करने वाला रहा। उनके पास सच में बहुत ही अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com