हर्षल पटेल बोले- पिच काफी धीमी थी, हमें लगा 170 का स्कोर लड़ने योग्य होगा

आइपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 46 रन की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल ने कहा कि शारजाह की पिच काफी धीमी थी। उन्होंने कहा कि जब वे शिमरोन हेटमेयर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो दोनों ने टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि धीमी पिच होने के कारण उन्हें लगा कि 170 रनों लक्ष्य लड़ने योग्य होगा। मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही और स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम 138 रन पर आउट हो गई।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए, शिमरोन हेटमेयर और मार्कस स्टोइनिस ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 45 और 39 रन की पारी खेली। 15 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर हर्षल पटेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। मैच के बाद हर्षल ने कहा कि जब हेटमेयर और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम 165-170 के आसपास स्कोर बनाने की सोच रहे थे, क्योंकि यह पहले की तुलना में काफी धीमा विकेट था। गेंद रुककर आ रही थी। शारजाह की यह पिच काफी अलग थी। इसलिए 170 का स्कोर लड़ने योग्य था।

हर्षल ने यह भी कहा कि हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। अक्षर पटेल नंबर आठ और रविचंद्रन अश्विन नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने आते हैं। कैगिसो रबादा भी छक्के लगा सकते हैं। 16 वें ओवर के बाद हर ओवर में एक-दो बाउंड्री लगाने की सोच रहे थे। हम कोशिश कर रहे थे कि ज्यादा से ज्याद रन बना सेक। गेंदबाजी के दौरान हर्षल पटेल ने 29 रन देकर एक विकेट लिया। उन्हें श्रेयस गोपाल का विकेट मिला। गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी योजना सिर्फ गति और लेथ के साथ मिश्रण करने की थी। विकेट धीमा था और गेंद थोड़ी रुक रही थी।हमारी गेंदबाजी इकाई असाधारण रही है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा यह और बेहतर होती जा रही है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम काफी खुश हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com