शहरी प्रदूषण कोविड महामारी को और ज्यादा घातक बना सकता है : अमेरिकी शोध कर्ता

दुनियाभर के 210 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। इस बीच लोगों को इसकी एक ऐसी कारगर और सुरक्षित वैक्सीन का इंतजार है, जो जनसामान्य के टीकाकरण के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके। रूस और चीन ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है तो दूसरी ओर भारत समेत कई देश वैक्सीन पर सफलता के करीब हैं।

जबतक वैक्सीन नहीं आ जाती, तबतक विशेष एहतियात बरते जाने की अपील की जा रही है। इस बीच अमेरिका में हुआ एक शोध अध्ययन कोरोना को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। इस अध्ययन में दावा किया गया है कि शहरी प्रदूषण कोविड महामारी को और ज्यादा घातक बना सकता है।

अमेरिका में हुए इस शोध अध्ययन में दावा किया गया है कि लंबे समय तक शहरी प्रदूषण, खासतौर पर नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड के संपर्क में रहने पर कोविड-19 और ज्यादा जानलेवा हो सकता है। ‘दि इनोवेशन’ जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में अमेरिका के 3,122 काउंटियों में जनवरी से जुलाई के बीच अहम प्रदूषकों जैसे पीएम 2.5, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड और ओजोन का विश्लेषण किया गया है।

अमेरिका स्थित इमोरी विश्वविद्यालय के दोंगहाइ लियांग ने कहा कि प्रदूषण के अल्पकालिक और दीर्घकालिक संपर्क की स्थिति में मानव शरीर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तंत्रगत प्रभाव ऑक्सीडेटिव दबाव, शोथ और सांस के संक्रमण के खतरे के रूप में पड़ता है।

वायु प्रदूषण के प्रदूषकों और कोविड-19 की तीर्वता के बीच के संबंध का पता लगाने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने दो प्रमुख नतीजों, कोरोना पीड़ित मरीजों की मृत्यु और आबादी की तुलना में कोरोना से होने वाली मौतों की दर का अध्ययन किया। दो संकेतक क्रमश: कोविड से होने वाली मौतों के लिए जैविक संवेदनशीलता का संकेत दे सकते हैं और कोविड-19 से मौतों की तीव्रता की जानकारी दे सकते हैं।

शोधकर्ताओं द्वारा प्रदूषकों के विश्लेषण से पता चला कि कोविड-19 से होने वाली मौतों से नाइट्रोजन ऑक्साइड का बहुत मजबूत संबंध है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वायु में एनओ-2 यानी नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड (NO2) के 4.6 हिस्से प्रति अरब (पीपीबी) के इजाफे से क्रमश: 11.3 फीसदी कोविड मरीजों की मौत और 16.2 फीसदी मृत्युदर बढ़ती है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि हवा में महज 4.6 पीपीबी एनओ-2 घटा कर 14,672 कोविड-19 मरीजों की जान बचाई जा सकती है। शोधकर्ताओं ने पीएम-2.5 का आंशिक असर कोविड-19 मरीजों की मौत पर देखा। कोविड-19 मरीजों की मौत से ओजोन का संबंध देखने को नहीं मिला।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com