इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज के मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम दबाव में होगी। टीम में बदलाव की संभावनाएं हैं लेकिन विकल्प ठोस नहीं। ड्वेन ब्रावो की जगह इमरान ताहिर को लाया जा सकता है वहीं केदार जाधव का विकल्प भी तलाशना होगा।
पंजाब के खिलाफ भी शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ही पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। मिडिल आर्डर में अंबाती रायुडू, केदार जाधव, सैम कुर्रन और महेंद्र सिंह धौनी को जिम्मेदारी उठानी होगी। पहले बल्लेबाजी करने के दौरान बड़े शॉट लगाने होंगे तो वहीं रन का पीछा करते समय रन गति तेज करनी होगी।
किंग्स की टीम के पास एक संतुलित टीम है केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करेंगे। मिडिल आर्डर में करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन जैसे तेज शॉट लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जिमी नीशम, शेल्डन कॉटरेल चेन्नई की मुश्किल बन सकते हैं। रवि विश्नोई अच्छी लय में हैं तो कृष्णप्पा गौतम उनका साथ निभा रहे हैं।
धौनी पर रहेगी सबकी नजर
आज के मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धौनी पर सबकी नजर रहेगी। पिछले चार मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सर्वश्रेष्ठ फिनिशर मैच को खत्म करने में नाकाम साबित हो रहा है। लोग उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान वह असहज नजर आए जिसके बाद उनकी फिटनेस पर भी बात हो रही है।
पंजाब का संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जिमी नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल
चेन्नई का संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर