KKR vs RR IPL 2020: स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान ने आइपीएल 2020 के पहले दो मैचों में रॉयल जीत दर्ज की थी उसके बाद तो यही माना जा रहा था कि केकेआर के खिलाफ इस टीम का प्रदर्शन भी खास रहने वाला है। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने राजस्थानी की शानदार बल्लेबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी।
आइपीएल के 12वें मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को 37 रन से हराया। इस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन तक ही पहुंच पाई। राजस्थान के जो 9 बल्लेबाज आउट हुए उनमें से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए जिसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल रहे।
आउट होने वाले जो 7 बल्लेबाज जो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए वो कप्तान स्टीव स्मिथ (3), संजू सैमसन (8), रॉबिन उथप्पा (2), रेयान पराग (1), श्रेयस गोपाल (5), जोफ्रा आर्चर (6) व जयदेव उनादकट (9) रहे। तीन बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक पहुंचे जिसमें जोस बटलर (21), राहुल तेवतिया (14 और टॉम कुर्रन (नाबाद 54) रहे। अंकित राजपूत 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल जरूर रही, लेकिन सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए टॉम कुर्रन ने साहसभरी पारी खेली और नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और उनकी इस संघर्षभरी पारी के दम पर ही टीम का स्कोर 137 रन तक पहुंच पाया नहीं तो एक वक्त टीम ने 88 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 100 तक भी पहुंच पाएगा।
राजस्थान को जीत तो नहीं मिल पाई, लेकिन टॉम कुर्रन की पारी खास रही क्योंकि आइपीएल में राजस्थान की तरफ से 7 साल के बाद किसी 7वें नंबर के बल्लेबाज ने 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली। इससे पहले आरआर के लिए 2009 में यूसुफ पठान ने जबकि 2013 में ब्रैड हॉग ने इस टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी। टॉम कुर्रन अब ये मुकाम हासिल करने वाले राजस्थान के तीसरे बल्लेबाज बन गए।