केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में नए श्रम संहिता बिल को पेश किया है। इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही अब कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज महामारी रोग (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित किया गया।साथ ही इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (सेकंड एमेंडमेंट) बिल, 2020 भी पास हुआ।
इस सप्ताह शुरू हुए संसद सत्र में 30 सांसदों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे छोटा करने की संभावना है। यह सत्र 1 अक्टूबर तक चलना है, जिसे एक हफ्ते पहले ही समाप्त किया जा सकता है। संसद के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 53 लाख तक जा पहुंची है।
संसद सत्र के छठे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बिल को पेश किया। वहीं, उम्मीद जताई गई कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, किरन रिजिजू और रतन लाल कटारिया सदन में बयान देंगे। बताया गया था कि सीतारमण संशोधन और पारित करने के लिए दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 और बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 को आगे बढ़ाएंगी। हर्षवर्धन महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 को आगे बढ़ाएंगे। जैसे की दो बिल आगे बढ़ाए गए और वे पास हो गए हैं।
लोकसभा का सत्र जो दोपहर 3 बजे शुरू होगा, सीतारमण कराधान और अन्य कानून (कुछ प्रावधानों में संशोधन और कुछ बदलाव) विधेयक, 2020, कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020, क्वालिफाइड फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट्स बिल, 2020 की द्विपक्षीय नेटिंग और द फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को आगे बढ़ाया जाएगा।
अन्य विधेयकों को निचले सदन में पारित करने के लिए अनुसूची में रखा गया है, जिसमें व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य की शर्तें संहिता 2019, औद्योगिक संबंध संहिता, 2019, सामाजिक सुरक्षा, 2019 पर संहिता, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और द कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, 2020 आदि शामिल है।