राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयरपोर्ट में प्रवेश के समय कोरोना जांच की अनुमति प्रयोग के तौर पर दी गई है। ऐसा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पुरी ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग के लिए सैंपल कलेक्शन सह वेटिंग लाउंज की व्यवस्था करेंगे। वेटिंग लाउंज ऑपरेशन क्षेत्र से दूर होना चाहिए। स्वच्छता और शारीरिक दूरी के मानकों के मुताबिक उसमें सारी व्यवस्था होनी चाहिए। पुरी ने कहा कि वेटिंग लाउंज में बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। साथ ही वहां यात्रियों के लिए वाई-फाई, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिए।
जांच रिपोर्ट आने तक यात्री चाहें तो वेटिंग लाउंज में रह सकते हैं या फिर अपने होटल जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को आरटी-पीसीआर के लिए ऑनलाइन या संबंधित वेबसाइट के जरिए बुकिंग करानी होगी। जांच नतीजे आने तक यात्री का पासपोर्ट सैंपल कलेक्शन सह वेटिंग लाउंज में अधिकारियों के पास ही जमा रहेगा। पॉजिटिव रिजल्ट वाले यात्री के साथ आइसीएमआर के नियमों के तहत व्यवहार किया जाएगा।
पीपीई किट्स, वेंटीलेटर के निर्यात से रोक हटी : गोयल
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा को बताया कि पीपीई किट्स, दो-तीन लेयर वाले और एन95 मास्क, फेस शील्ड, वेंटीलेटर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन एपीआइ समेत विभिन्न चिकित्सा उपकरणों के निर्यात पर लगी पाबंदी हटा ली गई है। उन्होंने बताया कि देश में जब हर महीने 1.5 करोड़ पीपीई किट्स तैयार किए जाने लगे थे, तभी उसके निर्यात से रोक हटा दी गई थी।