भारत में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने Facebook का नाम नही सुना होगा। आमतौर पर माना जाता है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर एक व्यक्ति Facebook यूजर है, जिसने कभी न कभी जरूर Facebook का इस्तेमाल किया होगा। हालांकि इन Facebook यूजर्स में बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि आखिर कौन आपकी जासूसी कर रहा है। ऐसे में हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिससे Facebook यूजर्स अपने अकाउंट की जासूसी करने वालों का पता लगा सकेंगे साथ ही बिना इज़ाज़त अकाउंट लॉग-इन करने वालों पर भी रोक लगा सकेंगे।
जानिए कौन कर रहा है जासूसी
ऑफिस या फिर कहीं दूसरी डिवाइस पर आप Facebook अकाउंट लॉग-इन करके भूल जाते हैं, तो कोई भी आपके अकाउंट की जासूसी कर सकता है। हालांकि जासूसी करने वाले का पता लगाया जा सकता है।
सबसे पहले Facebook के राइड साइड पर नजर आने वाली तीन डॉटेड लाइन पर क्लिक करें
इसके बाद Facebook के Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
जहां आपको Security and Login का ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद Where you are logged In का ऑप्शन दिखेगा।
जहां आपके Facebook अकाउंट को कौन सी डिवाइस पर कौन सी जगह और किस समय लॉन-इन किया गया है। इसकी सारी जानकारी मिलेगी, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके अलावा दूसरा कौन आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है।
ऐसे रोके अकाउंट की जासूसी
अगर आपको लगता है कि किसी दूसरी डिवाइस से आपकी जासूसी की जा रही है, तो सबसे पहले उस डिवाइस पर अपने अकाउंट को लॉग-आउट करें।
इसके लिए आपको Where you are logged in डिवाइस के राइड साइट की तीन डॉटेड प्वाइंट पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने पर Review Log in का पेज खुलेगा।
इसके बाद आप उस डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉग-आउट कर सकते हैं। साथ ही सिक्योर अकाउंट ऑप्शन चुन सकते हैं।
यहां आपको दो ऑप्शन Not you और Log Out दिखेंगे।
Not You पर क्लिक करके यूजर अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते हैं।