कोविड-19 महामारी के बाद से पहली बार बीजिंग ने ट्रेड फेयर ( 2020 China International Fair) का आयोजन किया। इसके आयोजकों ने इवेंड की सफलता का दावा किया है। शनिवार को आयोजित इस ट्रेड फेयर में कुल 95,000 विजिटर पहुंचे । शारीरिक दूरी के नियमों के साथ ट्रेड फेयर के लिए वेन्यु में केवल 60,000 लोगों को प्रवेश की अनुमति थी।
महामारी की मार झेलने वाले चीन की अर्थव्यवस्था दोबारा शुरू होने की राह पर है। कोविड-19 के कारण महीनों तक देश में आर्थिक गतिविधियां बंद थीं। आइएएनएस के अनुसार, महामारी से प्रभावित चीन की निर्यात में 2.2 फीसद की कमी आई। वहीं कार्गो के निर्यात में 3 फीसद की गिरावट थी।
बता दें कि पिछले साल के अंत में चीन से ही कोरोना वायरस संक्रमण शुरू हुआ था जिसने दो-तीन महीनों के भीतर पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। 11 मार्च को विश्व स्वास्थय संगठन ने कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया।