IPL 2020 का अनुसूची आज जारी करेगी BCCI, सौरव गांगुली ने किया बड़ा ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होनी है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। हालांकि, अब इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि IPL 2020 का फुल शेड्यूल कब जारी होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर कोई आइपीएल के शेड्यूल को लेकर उत्सुक है, क्योंकि इसी के बाद क्रिकेट फैंस ये जान पाएंगे कि कौन सी टीम कहां और कब कितने मैच खेलेगी।

यही कारण है कि दुनिया की सबसे महंगी टी20 प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हर किसी को इंतजार है। टूर्नामेंट को आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जाना है। ऐसा पहली बार है जब आइपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2014 में यूएई में आइपीएल के कुछ ही मैच खेले गए थे।बीसीसीआइ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आज यानी शुक्रवार 4 सितंबर को आइपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है कि आइपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार को ही इस बार खेले जाने वाले आइपीएल के सभी मौचों का कर्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से आइपीएल इस बार संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में आयोजित किया जा रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ठीक पहले फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद इसके कार्यक्रम में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआइ कार्यक्रम जारी नहीं कर सकी थी। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने एक दिन पहले ही साफ किया था कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम जल्दी ही जारी किया जाएगा और इसे तय समय पर ही शुरू किया जाएगा।

बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था, “बीसीसीआई अमीरात क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात कर रही है और उम्मीद है जल्गी इस इसकी घोषणा कर दी जाएगी। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल भी यूएई में हैं और इसी बारे में काम कर रहे हैं। ईसीबी हमें हर संभव मदद पहुंचा रही है। उम्मीद कीजिए सबकुछ अच्छा होगा।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com