सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जहां एक तरफ सीबीआई कर रही है तो वहीं इसको लेकर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. एक्ट्रेस कंगना रनौत इस मामले में काफी मुखर रही हैं. बॉलीवुड के बड़े स्टार्स से लेकर, स्टार किड्स, नेपोटिज्म और मुंबई माफिया को खरी खरी सुनाने के बाद कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
कंगना ने कहा था कि उन्हें अब मुंबई पुलिस से डर लगता है, जिसको लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए. जिसपर कंगना की ओर से ऐसा जवाब आया कि अब इंडस्ट्री के एक्टर्स ने मुंबई शहर के बारे में बात करना शुरू कर दिया है.
कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?
कंगना के इस बयान ने चारों तरफ हलचल मचा दी है और ऐसे में बॉलीवुड के कलाकार ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को सपोर्ट किया है. सुशांत मामले में पहले बात कर चुकी स्वरा ने लिखा- एक आउटसाइडर, स्वतंत्र कामकाजी महिला और लगभग दस सालों से मुंबई की वासी होने के नाते मैं बस यह कहना चाहती हूं कि बॉम्बे सबसे सेफ और आसान शहरों में से एक है, जिसमें हम काम कर सकते हैं. शुक्रिया मुंबई पुलिस, हमारी मुंबई को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए.
स्वरा भास्कर के अलावा रितेश देशमुख और सोनू सूद ने भी ट्वीट कर मुंबई के लिए अपना प्यार जाहिर किया. रितेश ने लिखा- मुंबई हिंदुस्तान है. तो वहीं सोनू ने लिखा- मुंबई .. यह शहर तकदीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी. इन दोनों के अलावा ट्विटर पर तमाम यूजर्स भी मुंबई को लेकर अपना प्रेम जाहिर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत की ओर से बीते दिनों मुंबई पुलिस के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए थे. साथ ही आरोप लगाया गया था कि CP मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसे ट्वीट को लाइक किया है, जिनमें कंगना के बारे में गलत बयान दिए गए हैं. इसपर कंगना की मुंबई पुलिस के साथ ट्विटर पर बहस भी हुई.
इसी बीच संजय राउत का एक बयान सामने आया. शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा कि अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं. इस तरह मुंबई पुलिस के बारे में बयान नहीं देना चाहिए जबकि वो खुद इस शहर में रहती हैं.