लुइसियाना में तूफान लौरा से गयी 6 की जान, इमारतों में पड़ी दरारें

गुरुवार को तूफान लाउरा (Laura) ने लुइसियाना (Louisiana) में तबाही मचाई लेकिन इसे लेकर जो पूर्वानुमान था उतना नुकसान नहीं हुआ। इस तूफान के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है।  इमारतों में भी दरारें आ गई और पेड़ गिरने की भी गई घटनाएं हुई। अधिकारियों ने बताया कि वेस्टलेक में एक रासायनिक संयंत्र में बृहस्पतिवार सुबह आग भी लग गई थी।

तूफान के कारण चलने वाली तेज हवाओं में पेड़ उखड़ कर घरों की छत पर गिरे जिसमें दबकर  लुईसियाना में गुरुवार दोपहर को तूफान के कारण गई बिजली से 8 लाख 67 हजार घरों और बिजनेस प्रभावित रहे। गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड (Governor John Bel Edwards) ने न्यूज कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘लुइसियाना में लैंडफॉल का कारण बनने वाला यह तूफान अब तक का सबसे ताकतवर तूफान है। चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक शख्स नौका डूबने से मर गया वहीं दूसरे शख्स की मौत घर में जेनरेटर से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon monoxide) के कारण दम घुटने से हुई।

लुइसियाना के कैमरुन में पहुंचते ही तूफान के कारण तेज हवाएं चलने लगी और भारी बारिश के कारण  बाढ़ के हालात बन गए। कैटेगरी 4 में वर्गीकृत तूफान लाउरा 150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ खाड़ी तट पर पहुंचा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तूफान के कारण तबाही का जायजा लेने इस सप्ताहांत खाड़ी तट जा सकते हैं।

संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) मुख्यालय में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अभियान दल रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन  में उनके भाषण को स्थगित करने पर विचार कर रहा है ताकि वह टेक्सास, लुइसियाना और संभवतः अरकांसस में मची तबाही का जायजा लेने जा सकें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कंवेंशन तय समय पर ही आयोजित किया गया। तूफान के कारण लुइसियाना और टेक्सास में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com