कोरोना के साथ ही अब जीना सीखना पड़ेगा,नागरिकों से कहा फ्रांसीसी राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल के हफ्तों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद नागरिकों को आगे कोरोना वायरस के साथ जीना सीखने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया, मैक्रों ने मंगलवार को ट्वीट किया करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संकट को दूर करने के लिए, हमें वायरस के साथ जीना सीखना चाहिए। उन्होंने लोगों से एकता दिखाने और महामारी को रोकने की जिम्मेदारी संभालने की अपील की।

मैक्रॉन ने कहा कि उन्होंने महामारी की स्थिति पर एक रक्षा परिषद की अध्यक्षता की। इसमें महामारी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सर्वोत्तम संभव परिस्थितियों के साथ व्यवस्थित करने के आदेश दिए गए। बताया गया कि  नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत और काम की स्थिति, गर्मी की छुट्टी के दौरान यह मामले अधिक बढ़े।

पिछले 24 घंटों में, फ्रांस में 3,304 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए, जो सोमवार को सामने आए मामलों(1,955) से अधिक है, लेकिन रविवार को दर्ज किए गए 4,897 मामलों से कम हैं। अब तक यहां 248,158 कोरोना वायरस मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार तक, 4,600 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com