दादा देव अस्पताल में महिलाएं ऑनलाइन करा सकेंगी पंजीकरण, CM ने किया मोबाइल एप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादा देव मातृ एवं शिशु अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया। अब इस अस्पताल में महिलाएं ऑनलाइन भी ओपीडी पंजीकरण करा सकेंगी। उन्हें लाइन में नही लगना पड़ेगा। पूरे साल में यहां 10 हजार डिलीवरी होती हैं। अभी यह अस्पताल 106 बेड का है। जो 200 बेड का किया जा रहा है। हालांकि अभी एक बेड पर दो दो महिलाएं भर्ती होती हैं।

कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए इस एप का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एप आगे भी जारी रहेगा। दूसरे अस्पतालों में भी इस एप को शुरू किया जाएगा। जिससे मरीजों को काफी लाभ मिल सकेगा।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेशक कम हुई है लेकिन खतरा टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक एक लाख 61 हजार 466 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 45 हजार 388 लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 90.04 फीसद हो गई है। कुछ दिन पहले यह आंकड़ा 90.15 फीसद पर पहुंच गया था। वहीं, मृतकों की संख्या 4300 हो गई है। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,594 से बढ़कर 11,778 हो गई है। इससे अस्पतालों में भी मरीज बढ़े हैं। अभी 3617 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 612 व कोविड हेल्थ सेंटर में 203 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 5896 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com