सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के बाद अब कोरोना की एंट्री सीएम आवास में भी हो गई है। सीएम आवास पर काम करने वाले नौ लोगों को कोरोना हो गया है। पंचकूला की कोविड लैब में टेस्ट के बाद इस लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। सभी की रिपोर्ट आई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने की इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर 49 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय, 23 वर्षीय, 26 वर्षीय, 31 वर्षीय, 33 वर्षीय, 38 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय व्यक्ति और 36 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।
उधर, हरियाणा में 994 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 758 मरीज ठीक हो गए हैं। फरीदाबाद, रेवाड़ी, अंबाला में दो-दो व गुरुग्राम, हिसार, कुरुक्षेत्र व सिरसा में एक-एक मरीज ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 49930 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 567 हो गया है। संक्रमण की दर 5.65 प्रतिशत है और रिकवरी दर 84.23 प्रतिशत है। प्रदेश में फिलहाल 158 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
फरीदाबाद में 79, गुरुग्राम में 67, सोनीपत में 40, रेवाड़ी में 52, अंबाला में 68, रोहतक में 56, पानीपत में 83, करनाल में 78, हिसार में 39, पलवल में 6, पंचकूला में 46, महेंद्रगढ़ में 55, झज्जर में 10, भिवानी में 71, कुरुक्षेत्र में 60, नूंह में 7, सिरसा में 18, यमुनानगर में 88, फतेहाबाद में 29, कैथल में 17 व जींद में 25 नए मरीज सामने आए हैं।
अब तक फरीदाबाद में 11315, गुरूग्राम में 10539, सोनीपत में 3572, रेवाड़ी में 2692, अंबाला में 2771, रोहतक में 2300, पानीपत में 2388, करनाल में 1815, हिसार में 1408, पलवल में 1322, पंचकूला में 1313, महेंद्रगढ़ में 1271, झज्जर में 1021, भिवानी में 1038, कुरुक्षेत्र में 1071, नूहं में 651, सिरसा में 805, यमुनानगर में 830, फतेहाबाद में 593, कैथल में 548, जींद में 418 व चरखी दादरी में 249 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
ठीक होने वालों में मरीजों में अब तक फरीदाबाद में 10437, गुरुग्राम में 9672, सोनीपत में 3181, रेवाड़ी में 2323, अंबाला में 2402, रोहतक में 1809, पानीपत में 1639, करनाल में 1276, हिसार में 1156, पलवल में 1201, पंचकूला में 912, महेंद्रगढ़ में 864, झज्जर में 918, भिवानी में 886, कुरुक्षेत्र में 644, नूंह में 589, सिरसा में 430, यमुनानगर में 444, फतेहाबाद में 457, कैथल में 344, जींद में 319 व चरखी दादरी में 153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।