जिले के जामो थाना क्षेत्र के सूरतगंज के ग्राम प्रधान निजाम के 20 वर्षीय भाई सलमान को बाइक सवार लोग सोमवार की देर शाम जबरन अपने साथ लेकर गायब हो गए थे। वहीं बुधवार की देर रात युवक का शव गोमती नदी से बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक साल भर पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर उसके शव को गोमती नदी में डाला गया था।गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छह टीमों को लगाया गया है।जल्द हम घटना का अनावरण करेंगे।

जनकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ ग्राम प्रधान नियाज़ अहमद के छोटे भाई सलमान अहमद (20) अपने घर से 17 अगस्त की शाम निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इस बात की सूचना थाने में दी। परिजनों ने गाँव के ही शशांक सिंह उर्फ शानू के ऊपर उसको गायब कर हत्या की आशंका जताई।इसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से 324/20, धारा 364 का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व थाना जामो की चार टीमों का गठन कर सलमान की खोज में लगा दिया।
पुलिस को किसी खास मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले साल हुए झगड़े की रंजिश के चलते गाँव के ही एक युवक ने अपने साथियों की मदद से दो दिन पहले ही सलमान की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गोमती नदी में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगा दिया।
बुधवार दिनभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने देर शाम मृतक सलमान का शव सुल्तानपुर के रतनपुर घाट से बरामद किया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal