कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भारत में फेसबुक और वाट्सएप पर नियंत्रण करती हैं। अब उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। भाजपा नेता ने राहुल को असफल नेता बताया है।

संबित पात्रा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है। राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं।’
राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, ‘भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और वाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।’
इससे पहले राहुल ने चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को छोड़कर सभी को भारतीय सेना पर विश्वास है। उन्होंने कहा था, हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’
बता दें कि शुक्रवार को राहुल ने कहा था कि सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीन पर मौजूद सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि चीन खुद को तैयार कर रहा है और अपनी स्थिति मजबूत बना रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal