युवराज सिंह की होगी मैदान पर वापसी, संन्यास वापस लेकर घरेलू टीम में लौटने का प्रस्ताव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को उनकी घरेलू टीम पंजाब की तरफ से दोबारा खेलने का प्रस्ताव दिया गया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि युवराज को टीम के साथ बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ने की गुजारिश की गई है। पूर्व ऑलराउंडर को संन्यास वापस लेकर दोबारा मैदान पर उतरने के लिए कहा गया है।

युवराज सिंह को संन्यास वापस लेकर बतौर खिलाड़ी और मेंटोर टीम के साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया गया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व ऑलराउंडर को राज्य की टीम के साथ दोबारा खेलने की गुजारिश की है। पीसीए के सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को कहा युवराज जिन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी उनको पंजाब की टीम की तरफ से दोबारा खेलने की गुजारिश की है।

पीटीआई से बात करते हुए बाली ने कहा, “हमने युवराज को पांच छह दिन पहले गुजारिश की थी और फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। यह पंजाब क्रिकेट के लिए काफी अच्छा होगा अगर वह खेलते हैं और मेंटोर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो जाते हैं।”

पिछले महीने 38 साल के युवराज ने शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा और हरप्रीत बरार को मार्गदर्शन दिया था और इन सभी के साथ बतौर मेंटोर काम किया। ये सभी खिलाड़ी इस साल यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।

पंजाब की टीम ने पिछले सालों में काफी अच्छे खिलाड़ियों को खोया है और युवराज के राज्य टीम के जुड़ने से उनके अनुभव और मेंटोरिंग का फायदा मिलेगा। वैसे युवराज से लिए संन्यास से वापसी करना मुमकिन नहीं होगा क्योंकि वह विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि भारत के बाहर जाकर लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को संन्यास लेना आवश्यक होगा। युवराज ग्लोबल टी20 कनाडा और अबूधाबी टी10 लीग में खेलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com