लाहौर: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा ने अपने सरगना के लिए बड़ी शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी जब उसने सईद के हवाले से बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का षडयंत्र रचने में चीन और रूस की भूमिका है.
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तान को चीन और रूस पर दबाव डालकर भारत द्वारा देश में फैलाया जा रहा आतंकवाद खत्म करवाना चाहिए.
बाद में जमात द्वारा जारी बयान में सईद के हवाले से कहा गया, ‘पाकिस्तान सरकार को चीन और रूस के जरिये देश में फैलाया जा रहा आतंकवाद खत्म करने के लिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहिए.’
हालांकि, जमात के एक अधिकारी अहमद नदीम ने बाद में बाद में बताया कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के सिलसिले में चीन का नाम गलती से आ गया था.
इसके अलावा सईद ने प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि कश्मीर पर भारत के कब्जे के खिलाफ उनको अपने मंत्रियों को साथ लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ जाना चाहिए.
इसके जरिये संयुक्त राष्ट्र पर दबाव पड़ेगा कि वह भारत को कश्मीर संबंधी प्रस्ताव लागू करने के लिए कहे, जिसमें आत्मनिर्णय की बात कही गई थी.