अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वीडियो शेयरिंग चाइनीज ऐप TikTok को लेकर बड़ी धमकी दी है. ट्रंप (Trump) ने कहा कि अगर 15 सितंबर तक चीनी कंपनी को किसी अमेरिकी कंपनी ने नहीं खरीदा तो अमेरिकी मार्केट से ये ऐप बाहर कर दी जाएगी. और इसका ‘धंधा’ बंद कर दिया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को कड़े और साफ लहजे में धमकाया है कि अमेरिका में ये ऐप तभी टिक पाएगा, जब इसके अमेरिकी ऑपरेशंस को कोई अमेरिकी कंपनी खरीद लेगी. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने 15 सितंबर तक की तारीख तय की है कि TikTok को माइक्रोसॉफ्ट या कोई अमेरिकी कंपनी खरीद ले, तभी अमेरिकी मार्केट में इसका काम चलेगा, वर्ना इसे अपना बोरिया बिस्तर समेट कर वापस जाना होगा.’
ट्रंप के इस बयान को TikTok की पैरेंट चीनी कंपनी बाइट डांस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है कि वो अपने अमेरिकी मार्केट के कामकाज को किसी अमेरिकी कंपनी को ही बेचे और ये डील जल्द से जल्द और हड़बड़ाहट में हो, ताकि अमेरिकी कंपनी कम दाम में इसे हासिल कर सके. दरअसल, ट्रंप की ये रणनीति चीन के साथ चल रहे व्यापारिक जंग का वो हिस्सा है, जिसमें अमेरिकी कंपनियों को बढ़ाने और चीनी कंपनियों को अमेरिका में कमाई करने से रोका जा सके.
अमेरिका में TikTok के करोड़ों यूजर है. और इस कंपनी पर माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनी की नजर भी है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस कंपनी को खरीदने में न सिर्फ दिलचस्पी दिखाई है, बल्कि वो चाहती है कि TikTok के अमेरिकी कामकाज को खरीदने से वो अमेरिकी बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत कर सके. इस समय माइक्रोसॉफ्ट कई मोर्चों में फेसबुक और गूगल से मात खा रही है, लेकिन TikTok को खरीदने के बाद उसका न सिर्फ यूजर बेस अमेरिका में कई गुना बढ़ जाएगा, बल्कि उसके दूसरे कामों में भी उसे फायदा पहुंचेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal