जहां देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,32,575 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन साथ ही 1,17, 507 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। इस तरह दिल्ली में मरीजों के ठीक होने का फीसद 90 के आसपास पहुंचने वाला है, जो फिलहाल 88 फीसद से अधिक है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1056 नए मामले आए और इसी के साथ 1135 मरीज ठीक भी हुए। इससे दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 88.68 फीसद से बढ़कर 88.83 फीसद हो गई है। फिलहाल दिल्ली में सिर्फ 9.26 फीसद सक्रिय मरीज ही हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
24 घंटे के दौरान 28 लोगों की मौत
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 28 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल एक लाख 32 हजार 275 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 17 हजार 507 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 3881 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 10,887 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से अस्पतालों में 2775 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 678 व कोविड हेल्थ सेंटर में 159 मरीज भर्ती हैं। वहीं 6219 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
24 घंटे में 18,544 सैंपल की जांच
दिल्ली में अब तक नौ लाख 76 हजार 827 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से पिछले 24 घंटे में 18,544 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 4843 सैंपल की आरटीपीसीआर व 13,701 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। इनमें से 5.69 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।