ब्रिटेन में पालतू बिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया है। देश के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्रिस्टीन मिडिलमिस (Christine Middlemiss) के अनुसार, ब्रिटेन ने एक जानवर में कोविड -19 मामले की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक पालतू बिल्ली में यह संक्रमण पाया गया है। 22 जुलाई को वाइब्रिज में एनिमल एंड प्लांट हेल्थ एजेंसी (APHA) प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद यह पुष्टि की गई।

मिडिलमिस ने बताया कि इसका कोई भी प्रमाण नहीं कि बिल्ली अपने मालिक या अन्य जानवरों से संक्रमित हुई है। उन्होंने बताया कि हम इस स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेंगे और पालतू मालिकों के लिए हमारे मार्गदर्शन भी करते रहेंगे।
पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण विभाग के एक बयान के अनुसार, सभी उपलब्ध साक्ष्यों से पता चलता है कि बिल्ली ने अपने मालिकों से कोरोनोवायरस का संक्रमण मिला है। क्योंकि बिल्ली के मालिक का कोरोना टेस्ट पहले पॉजिटिव आया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal