बारिश से धुल गया प्रदूषण, देश के 57 शहरों का AQI अच्छा; ग्रेटर नोएडा में सबसे बेहतर

 झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से ही राहत नहीं दी, बल्कि प्रदूषण का दाग भी धो डाला। लॉकडाउन के बाद इस अनलॉक में बुधवार को पहली बार देश भर में साफ प्रदूषण मुक्त हवा दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर सहित कहीं भी हवा खराब नहीं थी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने बुधवार को देश के 106 शहरों का एयर इंडेक्स जारी किया। 57 शहरों का एयर इंडेक्स अच्छा, जबकि 47 शहरों का एयर इंडेक्स संतोषजनक दर्ज किया गया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली से सटे बल्लभगढ़ और मंडी गोबिंदगढ़ दो ही शहर ऐसे रहे, जिनकी हवा सामान्य थी। खराब श्रेणी की हवा तो कहीं भी नहीं रही। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो बुधवार को दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सभी जगह का एयर इंडेक्स 50 से 100 से बीच यानी संतोषजनक रहा। ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स तो 50 से भी नीचे था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com