भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है और मौत का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है.

बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए. वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया.
इस बीच कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं. ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं. ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा.
भारत में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया है.
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1310 नए मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई.
महामारी के कारण 58 लोगों की मौत के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 5872 हो गई. इस बीमारी से ठीक होने के कारण 1563 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,118 हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal