दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ये तीसरी बार है, जब आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है.
इससे पहले आवेदन की तारीख 18 जुलाई थी और उससे पहले 4 जुलाई. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
डीयू ने कहा कि शनिवार रात 9 बजे तक 4,44,198 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन किया है. जबकि 2,91,469 ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया.
डीयू ने 20 जून को प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इस साल आवेदन कोरोना वायरस महामारी के कारण देरी से शुरू हुए हैं. महामारी के कारण पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है.
छात्रों को एक बार आवेदन फीस देनी होगी. मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए फीस 250 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है.
ईसीए या स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वालों के लिए 100 रुपये और एंट्रेंस बेस्ड परीक्षा के लिए 750 रुपये जनरल कैटेगरी के लिए और रिजर्व कैटेगरी के लिए 300 रुपये है.