चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) के 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 घरेलू संक्रमण के मामले हैं। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने चीनी स्वास्थ्य विभाग के हवाले से इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा घरेलू संक्रमण के सभी मामले झिंजियांग के उइगर स्वायत्त क्षेत्र में सामने आए हैं। वहीं देश के बाहर से आए छह मामलों में से तीन गुआंग्डोंग प्रांत में, दो शेडोंग प्रांत और एक फ़ुज़ियान प्रांत में सामने आए। देश के बाहर आए मामलों की कुल संख्या 2,004 हो गई है।
आयोग के अनुसार देश के बाहर से आए मामलों में से 1920 मरीज अभी तक संक्रमण से उबर गए हैं और 84 लोग अस्पताल में भर्ती है। इनमें से तीन मरीजों की हालत गंभीर है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार चीन में कोरोना के 83,622 मामले सामने आ गए हैं और 4634 लोगों की मौत हो गई।
दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा मामले
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। अब तक इसके एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं पांच लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां अभी तक 36 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 39 हजार लोगों की मौत हो गई है।
ब्राजील में 20 लाख 46 हजार मामले सामने आ गए हैं। वहीं 77,851 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में कोरोना के 10 लाख 38 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा रूस में सात लाख 59 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।