इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा कोरोना का प्रोटोकॉल,

इंग्लैंड की टीम को आज यानी 16 जुलाई को मेहमान टीम वेस्टइंडीज से दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ना है, लेकिन इससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के रूप में बड़ा झटका दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है। इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए हैं।

भारतीय समयानुसार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साढ़े 3 बजे से दूसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। इससे कुछ ही घंटे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया है। इसके बाद जोफ्रा आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड 19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा, तभी वे फिर से टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो बयान दिया है उसके मुताबकि, आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस अवधि में दो COVID-19 परीक्षणों से उनको गुजरना होगा, जिसे अपने सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने से पहले नेगेटिव आना होगा। वेस्टइंडीज टीम को इस बारे में पहले ही जागरूक कर दिया गया है और टीम उन उपायों से संतुष्ट हैं, जो लगाए गए हैं। हालांकि, जोफ्रा आर्चर ने माफी मांगी है, लेकिन बोर्ड ने जो नियम बनाए हैं, उसके मुताबिक वे टीम से बाहर रहेंगे।

जोफ्रा आर्चर ने कहा है, “मैंने जो भी किया है, उसके लिए मुझे बेहद खेद है। मैंने न केवल खुद, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाल दिया है। मैं अपने कार्यों के परिणामों को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं, और मैं जैव-सुरक्षित वातावरण में सभी से ईमानदारी से माफी चाहता हूं। मुझे इस बात का दुख है कि मैं टेस्ट मैच मिस कर रहा हूं, विशेष रूप से सीरीज जहां खड़ी है। मुझे लगता है कि मैंने दोनों टीमों को नीचे दिखाया है, जिसके लिए फिर से मुझे दुख है।”

बुधवार को ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जिसमें जोफ्रा आर्चर का भी नाम था, जबकि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया था। हालांकि, अब जोफ्रा आर्चर की जगह कौन लेगा, ये अभी तय नहीं है। हो सकता है कि इंग्लैंड की टीम जेम्स एंडरसन को इस टेस्ट मैच में मौका दे और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com