भारत की सबसे तेज महिला धाविका दुती चंद वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रशिक्षण खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी बेशकीमती बीएमडब्ल्यू बेचना चाहती हैं.

24 साल की दुती ने सोशल मीडिया पर अपनी बीएमडब्ल्यू की तस्वीरें शेयर कर संभावित खरीदारों की तलाश की, हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया.
2015 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज मॉडल की ओनर दुती चंद ने 30 लाख रुपये में इसे खरीदा था. हालांकि अब वह अपने प्रशिक्षण खर्चों को पूरा करने के लिए इस कार को बेचने के लिए तैयार हैं.
‘कोविड-19 महामारी के कारण कोई भी प्रायोजक मुझ पर खर्च करने के लिए तैयार नहीं. मुझे पैसे की जरूरत है. मैंने अपने प्रशिक्षण और डाइट के खर्चों को पूरा करने के लिए इसे बेचने का फैसला किया है. मैं टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही हूं, जो अब अगले साल होगा.’
उनके पास टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने का अब अधिक समय है. दुती ने कहा, ‘यहां तक कि सरकारी (राज्य) लोग कह रहे हैं कि वे वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उपहार के रूप में बीएमडब्ल्यू मिली थी, इस सवाल पर दुती ने कहा, ‘मैंने एशियाई खेलों में अपनी उपलब्धि के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनाइक से नकद पुरस्कार (3 करोड़ रुपये) हासिल किया था. उस पैसे से मैंने अपना घर बनाया और बीएमडब्ल्यू कार खरीदी.’
फेसबुक पोस्ट के बाद लोगों ने दुती की मदद करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग करते हुए कमेंट करने शुरू कर दिए. बाद में दुती ने उस पोस्ट को ही हटा दिया. दुती ने यह भी कहा, ‘चूंकि मेरे पास दो और कारें हैं, इसलिए मेरे घर पर 3 कारों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए मैं एक को बेचना चाहती हूं.’
दुती ने अपने फेसबुक पेज पर इस संदेश (ओडिया में) के साथ अपनी कार की तस्वीरें साझा कीं- ‘मैं अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचना चाहती हूं. अगर कोई खरीदना चाहता है, तो मुझसे मैसेंजर पर संपर्क करे.’
सरकार ने टोक्यो ओलंपिक के लिए दुती के प्रशिक्षण के लिए 50 लाख रुपये भी दिए थे. उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशिक्षण पर प्रति माह लगभग 5 लाख रुपये खर्च करती हैं, जिसमें कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ और अन्य की सैलरी शामिल हैं.
दुती चंद ने कहा, ‘मैंने अपने सारे पैसे खत्म कर दिए. टोक्यो ओलंपिक के लिए कोविड-19 महामारी के कारण प्रायोजक हासिल करना अब मुश्किल है.’ दुती ने कहा, ‘मुझे जर्मनी में अपने फिटनेस खर्च और प्रशिक्षण के लिए पैसे की जरूरत है. मैंने अपनी लग्जरी कार बेचने का फैसला किया है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal