काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 10 जुलाई को घोषित किए थे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी छात्रों को बधाई दी है. इसके अलावा अखिलेश ने बताया कि उनकी बेटी अदिति ने ISC कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
अखिलेश ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है. अखिलेश यादव ने लिखा, ‘मेरी बेटी अदिति को ISC यानी 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई. हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत की. वे हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं.’
इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं.
पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.
इस साल 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में अधिक लड़के उपस्थित हुए. 10वीं में उपस्थित होने वाले 54.19 प्रतिशत छात्र लड़के थे, जबकि 45.81 प्रतिशत लड़कियां थीं. वहीं 12वीं में 53.65 प्रतिशत छात्र लड़के और 46.35 प्रतिशत लड़कियां उपस्थित हुई थीं.