इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। लेकिन इस बार दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप अकेले नहीं हैं। इस चुनावी दौड़ में जो बिडेन, रैपर और सिंगर कान्ये वेस्ट के बाद अब मॉडल पैरिस हिल्टन का नाम भी जुड़ गया है।

पैरिस ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया है कि वह भी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो रही हैं। उनका प्रचार स्लोगन है ‘अमेरिका को दोबारा हॉट बनाइए’। अपने ट्वीट में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पैरिस हिल्टन ने अमेरिकन झंडे के साथ प्रिंसेस और स्टार इमोजी के साथ लिखा, ‘पैरिस फॉर प्रजिडेंट’। पैरिस ने इसके साथ ही अपना पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें वह पिंक रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
पैरिस ने कहा है कि अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के बाद वह लोगों को केवल अमेरिकन डिजाइनर्स के कपड़े पहनने के लिए कहेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह वाइट हाउस को पिंक कलर से पेंट करवा देंगी। सोशल मीडिया पर लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।
इससे पहले कान्ये वेस्ट ने भी सोशल मीडिया के जरिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। किम के पति कान्ये वेस्ट ने ट्वीट किया था, ‘हमें अब ईश्वर में यकीन कर अमेरिका के वादे को हकीकत बनाना होगा, अपने नजरियों को साथ लाना होगा और भविष्य का निर्माण करना होगा।” उन्होंने लिखा, “मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लडूंगा! #2020VISION।
किम कार्दशियन के अलावा एलन मस्क ने भी कान्ये का समर्थन किया है। कान्ये ने 2015 में ही अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की थी।
मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जिसके बाद हर तरफ ट्रंप के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई। कई हॉलीवुड सितारों ने ट्वीट के जरिए ट्रंप प्रशासन की निंदा की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal